हरियाणा में जजपा के प्रदेश सचिव बलजीत सिंह के घर में मंगलवार देर रात लूट की वारदात हुई। लुटेरा प्रदेश् सचिव की पत्नी का सिर फोड़ करीब साढ़े 25 लाख चुराकर ले गया। वहीं सुबह प्रदेश सचिव के बेटे ने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मामले में पेंच फंस गया है। वहीं जजपा नेता के परिवार चुप्पी साध ली है और परिवार वाले मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं।

वहीं लूट मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जजपा नेता के घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पानीपत में सेक्टर-18 निवासी रेखा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई की रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास वह अपने घर पर अकेली थी। परिवार वाले अपने काम पर गए हुए थे।
विरोध करने पर महिला के सिर में बोतल मारी
रेखा के अनुसार, उसे घर के अंदर कोई हलचल सुनाई दी। अहसास हुआ कि कोई मकान के अंदर हैं। जब खिड़की से झांककर देखा तो मेन गेट खुला पड़ा था, जो लगभग बंद रहता है। रेखा ने बाहर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हेलमेट पहने व पीछे एक पिट्‌ठू बैग लिए हुए खड़ा था। जब उक्त युवक से पूछताछ की कि घर में क्यों घुसे तो उसने कहा कि वह हरियाणा पेट्रोल पंप का मैनेजर है। इसके बाद आरोपी भागने लगा तो रेखा ने उसका विरोध करते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी ने रेखा के के सिर में कांच की बोतल मार दी।
स्कूटी पर फरार हुआ आरोपी, साढ़े 25 लाख चोरी
रेखा के अनुसार, कांच की बोतल लगने के कारण उसको चक्कर आ गया। इसका फायदा उठाकर आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार होकर भाग गया, जो स्कूटी बाहर पहले से ही गली में खड़ी थी। काफी समय बाद होश आया। इसके बाद मामले की सूचना अपने पति को दी। जब अपने घर का सामान चैक किया तो पाया कि उनके कुल साढ़े 25 लाख रुपए (बेड में रखे 18 लाख और अलमारी में रखे साढ़े 7 लाख रुपए) गायब मिले। आरोपी युवक ही उनके घर से चोरी कर ले गया, जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *