पीओआईसीडीएस बलजीत कौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम का किया शुभारंभ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलवाई शपथ, हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ, कलश यात्रा व स्कूटी रैली को दी हरी झंडी, 8 मार्च तक चलेंगे कार्यक्रम
लाडवा, 22 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का संकल्प लेने की जरूरत है। इस समाज में कन्या भू्रण हत्या को रोकने, लिंगानुपात में सुधार लाने, बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने व महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर विशेष फोकस रखकर काम करने की जरूरत है।
पीओआईसीडीएस बलजीत कौर बुधवार को लाडवा हिन्दु हाई स्कूल के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की 10 वीं वर्षगांठ पूरी होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले पीओआईसीडीएस बलजीत कौर, नपा की चेयरमैन साक्षी खुराना ने दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई, हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया और कलश यात्रा तथा स्कूटी रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
पीओआईसीडीएस ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पूरे होने के उपलक्ष में लाडवा खंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को बेटियों को शिक्षित करने व स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया गया। इस विभाग की तरफ से 8 मार्च तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा के पानीपत से शुरू हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने इन दस वर्षों में न केवल जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार किया है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति दृष्टिकोण में भी सकारात्मक बदलाव लाया है।
नपा चेयरमैन साक्षी खुराना ने कहा कि 2015 में हरियाणा में 1000 बेटों पर केवल 871 बेटियां थीं, लेकिन आज यह संख्या 920 तक पहुंच गई है। यह सुधार भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता और समाज के हर वर्ग के समर्थन का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों को शिक्षा, खेल, और अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर, हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम बेटियों को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करेंगे और उन्हें एक उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की ओर ले जाएंगे। इस मौके पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शिक्षा, सभी खंडों की महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सुपरवाईजर व आंगनवाडी वर्कर मौजूद थी।