-सुभाष गली, एकता विहार, हरगोविंद नगर और सलारपुर रोड में पर किया चुनावी प्रचार
कुरुक्षेत्र, 16 नवंबर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत चुनाव में गोपाल गोयल पाली पैनल सबसे आगे चल रहा है यह दावा किया है उनके समर्थक जितेंद्र गोयल पोला ने। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 7 से 10 बजे तक रेलवे रोड, सुभाष गली, हरगोविंद नगर, एकता विहार और सलारपुर रोड पर चुनाव प्रचार किया। इसी समय के दौरान सैक्टर 17 के उनके चुनावी कार्यालय में एडवोकेट तरसेम मित्तल टीम द्वारा समर्थकों की बैठक की गई और उन्हें प्रचार सामग्री प्रदान की गई। वहीं सुबह 11 से 1 बजे के बीच बिरला मंदिर मार्केट से लेकर थानेसर के छोटा बाजार क्षेत्र तक महासचिव पद के दावेदार भूषणपाल मंगल और कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशी मास्टर सतपाल गुप्ता की अगुआई में लगभग 30 समर्थकों ने वोटरों से मिलकर उनके चुनाव चिन्ह जीप पर मोहर लगाने की अपील की। भूषणपाल मंगल ने बताया कि चुनावी प्रचार के दौरान उन्हें प्रत्येक वोटर का समर्थन मिल रहा है और उनकी टीम पैनल को विजयी बनाने के लिए उनकी टीम पूरी ताकत लगा रही है। कई स्थानों पर नुक्कड़ बैठकें करके अग्रवाल बिरादरी के मुद्दों पर चर्चा की गई। समर्थकों ने “अबकी बारी पाली की बारी” के नारे लगाए। इस पैनल में गोपाल गोयल पैनल प्रत्याशियों में अन्य पदों हेतु  उप-प्रधान पद के लिए रामकुमार गोयल, महासचिव पद के लिए भूषण पाल मंगल, कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक गुप्ता, सह-सचिव पद के लिए प्रमोद मित्तल एवं सात कार्यकारिणी सदस्यों के लिए प्रवेश सिंगला, सतपाल गुप्ता, भीम मित्तल, सुधीर कंसल, विकास बंसल, सुमित गर्ग और अमित गुप्ता एडवोकेट शामिल हैं। इस मौके पर नई अनाज मण्डी प्रधान दौलत राम बंसल, जयपाल गुप्ता, प्रवीण कुमार सुभाष मंडी, राजकुमार, विशाल गोयल, विकास बंसल, विनोद गोयल, रामनिवास बंसल, भीम मित्तल, प्रमोद मित्तल, राम कुमार गोयल, सुरेश कुमार भट्टे वाले, रजत बंसल, रोहित बंसल, सतीश कुमार, सुधीर कंसल, पवन कुमार, सतपाल गुप्ता, रामलाल, ओमप्रकाश सुभाष मंडी, सतीश गर्ग, गगन गुप्ता, अशोक कुमार, सुशील कुमार, रोशन लाल बंसल, सुरेश चंद, राधेश्याम गोयल, राम कुमार गर्ग और कृष्ण कुमार सिंगला सहित लगभग 70 अन्य समर्थक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *