निजी व समूह सूक्ष्म उद्यमो को सहायता ऋण पूंजी पर प्रदान किया जा रहा है 35 प्रतिशत अनुदान
अम्बाला 25, जून-
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) और सिडबी जागरूकता कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पंचायत भवन, अंबाला शहर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीटीएम विश्वजीत सिंह ने की। उन्होंने पीएमएफएमई योजना की जानकारी ली और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कार्य करने बारे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल मुहिम के तहत उद्यमिता विकास के लिए पीएम-एफएमई योजना चलाई जा रही है। इस योजना का आमजन लाभ ले सकते हैं।
बैठक में मौजूद एमएसएमई सहायक निर्देशक रितुल सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) बेरोजगार व अन्य लोगों को रोजगार से जोडऩे में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम-एफएमई योजना द्वारा पुरूष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वंय सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह सदस्य को मशीनरी खरीद के लिए 40 हजार रूपये की राशि प्रदान कि जा रही है और बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीएम-एफएमई के अंतर्गत खाद्य उद्योग जैसे बेकरी, पापड़, पेठा, फ्रूट जैम, केक, पीजा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गज्जक व आचार आदि खाद्य पदार्थ को बनाने के लिए उत्पादन यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1 करोड रूपये तक का ऋण दिया जाता है जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है व इससे जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए एमएसएमई केद्र से सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक के दौरान सिडबी यमुनानगर के एजीएम आलोक कुमार ने सिडबी द्वारा सरकार की ओर से इंडस्ट्रियल स्पोर्ट के लिए दी जा रही सब्सिडी स्कीम की जानकारी को पीपीटी के माध्यम से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *