अंबाला। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अंबाला शहर के वार्ड नंबर 18 गांव सिंघावाला स्थित सरकारी स्कूल के ग्राउंड को पक्का करने के लिए ग्रांट जारी की। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा ग्रांट जारी करने पर वार्ड नंबर 18 के पार्षद सरदुल सिंह गांव सिंघावाला स्थित सरकारी स्कूल के ग्राउंड को पक्का करवाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद सर्दुल सिंह ने कहा कि यह लोगों की लम्बे समय से माँग थी की सरकारी स्कूल के ग्राउंड को पक्का किया जाए। इस संबंध में मैने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को पत्र लिखा स्कूल के ग्राउंड को पक्का करने की बात को उनके संज्ञान में लाई गई थी जिस पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने संज्ञान लेते हुए ग्रांट पास कर ग्राउंड को पक्का करने के लिए लगभग 8 लाख के करीब की ग्रांट जारी की है, जिसका आज कार्य शुरू किया गया है और मैं सांसद कार्तिकेय शर्मा का धन्यवाद करता हूँ।
सांसद कार्तिकेय शर्मा व मेयर शक्तिरानी शर्मा का किया धन्यवाद
स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि उनके स्कूल का ग्राउंड की हालत बहुत दयनीय थी। जिसको लेकर कई बार ग्राउंड को पक्का करवाने की मांग कि गई, लेकिन कही सुनवाई नही हुई थी। उनका कहना है कि बारिश के दिनों ग्राउंड में कीचड़ होता था, जिसके चलते बच्चों व स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब इस बारे में सांसद कार्तिकेय शर्मा व मेयर शक्तिरानी शर्मा को बताया गया तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए ग्रांट जारी की। जिसके लिए सांसद कार्तिकेय शर्मा, मेयर शक्तिरानी शर्मा, पार्षद सरदूल का धन्यवाद करती हूं।