कुरूक्षेत्र। जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में जेनेसिस कुरूक्षेत्र से 09 विद्यार्थियों ने 99% और 08 विद्यार्थियों ने 95% से 98% तक परिणाम दिया। अमित सिंह ने मैथेमैटिक्स में 100% ले कर जेनेसिस और अपना नाम चमकाया।
सभी विद्यार्थियों को जेनेसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत ने मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया और कहा कि बच्चों ने शिक्षा के साथ संस्कार भी अपने जीवन में उतारे क्योंकि जेनेसिस हमेशा अपने बच्चों को गीता का ज्ञान और शिक्षा साथ साथ करवाते है। आज बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जेनेसिस कुरूक्षेत्र के अकैडमिक हेड विपिन कुमार ने बताया कि लगातार बच्चों के सभी डाउट्स क्लियर होना और बिना किसी दबाव के हर टेस्ट में बच्चों को प्रोत्साहित करना आज इस हर्षोल्लास का मुख्य कारण है। सभी बच्चों ने अपने वक्तव्य में जेनेसिस के अध्यापकों और अपने परिजनों की सराहना की और कहा कि जेनेसिस में बिना तनाव के एक अच्छे माहौल में परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार रवींद्र कौशिक और जेनेसिस में एडमिन ऑफ़िसर ने कहा कि ख़ुशनुमा माहौल और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है ।इस मौक़े पर कुरूक्षेत्र ब्रांच हेड रोबिन सिंह के अलावा सभी अध्यापक एवं ब्रांच मैनेजर दुर्गेश पांडे व आदित्य शर्मा और अन्य सभी मौजूद रहे।