पिहोवा, 17 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष और शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि जजपा पार्टी ताऊ देवीलाल के बताए रास्ते पर चलकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। वे लुखी स्थित खैहरा फार्म पर गांव कैंथला के नवनिर्वाचित सरपंच सरदार मालक सिंह व बाखली खुर्द के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेंद्र कुमार को शुभकामनाएँ देने के बाद बातचीत कर रहे थे।
डा. जसविंद्र खैहरा ने भरोसा जताया कि जो भी इस क्षेत्र के सरपंच चुने गए हैं वे सभी गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगें और गांव को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगें। डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश का भरपूर विकास करवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष रूप से विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश के गांव में भी शहरों की तर्ज पर सेक्टर काटने की शुरुआत की गई है। वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए निजी कंपनियों में भी प्रदेश के युवाओं को आरक्षण दिलवाया गया है। ऐसे में प्रदेश के हर युवा को काम मिल सकेगा जिससे प्रदेश से बेरोजगारी खत्म होगी। इस मौके पर नव निर्वाचित सरपंच सरदार मालक सिंह व सुरेन्द्र कुमार ने विश्वास दिलाया कि वे अपने अपने गांव का भरपूर विकास करवाएंगें व गांव में भाईचारा कायम रखने का कार्य करेंगें।