अम्बाला, 30 अक्टूबर :
टीबी ग्रस्त रोगियों को मुफ्त प्रोटीन डाइट वितरण जीवन धारा सीनियर सिटीजन होम (वृद्धाश्रम), मथुरा नगरी, पुलिस लाइन अंबाला शहर में किया गया। इसके अन्तर्गत सनातन मंच सेवा सभा की ओर से 10 टीबी ग्रस्त मरीजों जितेन्द्र ठाकुर, कृष्णा देवी, मंजीत कौर, हरीश चन्द्र, चांदी प्रसाद, कौशल्या, परमानंद, गुरदास, पूजा तथा लक्की को मुफ्त राशन में प्रोटीन डाइट जैसे दालें, प्रोटीन टॉनिक तथा सोयाबीन की बड़ियां व चावल वितरित किया गया। सेवा मंच द्वारा 10 टीबी ग्रस्त मरीजों को दो वर्ष के लिए प्रोटीन युक्त राशन देने हेतु गोद लिया गया है जिसमें से इस बार 6 माह पूर्ण हो चुके हैं। मंच के प्रधान देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रोटीन युक्त राशन अतिरिक्त यदि मरीजों को दवाइयों आदि की आवश्यकता होगी तो वह भी उनके द्वारा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि सनातन सेवा मंच द्वारा समय-समय पर समाज सेवा की भलाई के कार्य करवाए जा रहे हैं। जिनमें गरीब बच्चों के स्कूल की फीस, कॉपियां, किताबें, वर्दियां, धार्मिक समारोह के आयोजन के समय प्रसाद वितरण, असहाय व जरूरतमंदों को कम्बल, साईकल वितरण आदि का कार्य समय-समय पर किया जाता रहा है। इस अवसर पर प्रधान देवेंद्र शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ, कैशियर सुमित बजाज, डॉ. एस.एम. जसवाल, अशोक सोलंकी, जुगल किशोर, सुरिंदर शर्मा, सीमा मेहता, पूनम शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
टीबी ग्रस्त रोगियों को मुफ्त प्रोटीन डाइट वितरण जीवन धारा सीनियर सिटीजन होम (वृद्धाश्रम), मथुरा नगरी, पुलिस लाइन अंबाला शहर में किया गया। इसके अन्तर्गत सनातन मंच सेवा सभा की ओर से 10 टीबी ग्रस्त मरीजों जितेन्द्र ठाकुर, कृष्णा देवी, मंजीत कौर, हरीश चन्द्र, चांदी प्रसाद, कौशल्या, परमानंद, गुरदास, पूजा तथा लक्की को मुफ्त राशन में प्रोटीन डाइट जैसे दालें, प्रोटीन टॉनिक तथा सोयाबीन की बड़ियां व चावल वितरित किया गया। सेवा मंच द्वारा 10 टीबी ग्रस्त मरीजों को दो वर्ष के लिए प्रोटीन युक्त राशन देने हेतु गोद लिया गया है जिसमें से इस बार 6 माह पूर्ण हो चुके हैं। मंच के प्रधान देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रोटीन युक्त राशन अतिरिक्त यदि मरीजों को दवाइयों आदि की आवश्यकता होगी तो वह भी उनके द्वारा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि सनातन सेवा मंच द्वारा समय-समय पर समाज सेवा की भलाई के कार्य करवाए जा रहे हैं। जिनमें गरीब बच्चों के स्कूल की फीस, कॉपियां, किताबें, वर्दियां, धार्मिक समारोह के आयोजन के समय प्रसाद वितरण, असहाय व जरूरतमंदों को कम्बल, साईकल वितरण आदि का कार्य समय-समय पर किया जाता रहा है। इस अवसर पर प्रधान देवेंद्र शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ, कैशियर सुमित बजाज, डॉ. एस.एम. जसवाल, अशोक सोलंकी, जुगल किशोर, सुरिंदर शर्मा, सीमा मेहता, पूनम शर्मा व अन्य मौजूद रहे।