त्यौहार के समय आर्थिक मुसीबत झेल रहीं मिड डे मिल वर्कर्स: अनुराग ढांडा
खट्टर सरकार का मिड डे मील वर्कर्स की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं: अनुराग ढांडा
*कुरुक्षेत्र, 30 अक्टूबर*
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्करों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सरकार मिड डे मील यूनियन से पिछले लंबे समय से बात नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्करों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। त्योहारों का सीजन चल रहा है लेकिन तीन माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। वर्करों के परिवार भूखा मरने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार का रवैया कर्मचारी विरोधी है। इस कारण कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार मिड डे मील वर्करों की मांगो का समाधान नहीं किया तो आम आदमी पार्टी वर्कर्स के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी।  उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार समाज के सबसे कमजोर हिस्से से आने वाली मिड डे मील वर्कर्स का लगातार शोषण कर रही हैं। मिड डे मील वर्कर्स का इस कमरतोड़ महंगाई व इतने कम मानदेय में गुजारा चलाना बहुत मुश्किल होता है। अब भी 4 महीने से मिड-डे-मील वर्कर को मानदेय नही मिला है। जिससे उनको भूखा मरने की कगार पर पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल के मुद्दे पर होगा। आम आदमी पार्टी के पूरे प्रदेश के 11000 से ज्यादा पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संयोजक  अरविंद केजरीवाल 5 नवंबर को शपथ दिलाएंगे।  आम आदमी पार्टी ने हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी बनाकर दो लाख पदाधिकारियों को मजबूत संगठन तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *