अंबाला मंडल की आयुक्त रेणु फुलिया ने ली अधिकारियों की बैठक, मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने के लिए 19 व 20 नवंबर तथा 3 व 4 दिसंबर को चलाया जाएगा विशेष अभियान
कुरुक्षेत्र 16 नवंबर   अंबाला मंडल की आयुक्त रेणु फुलिया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इस शेड्यूल के अनुसार मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने के लिए आगामी 19 व 20 नवंबर और 3 व 4 दिसंबर को मतदाताओं की सुविधाओं के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंडल आयुक्त बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूचियों की त्रुटि रहित तैयारी के सम्बंध में कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि फोटो युक्त मतदाता सूचियों को शत प्रतिशत स्वच्छ व त्रुटि रहित तैयार करवाना है। उन्होंने कहा कि  1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु प्राप्त हो चुके वे सभी पात्र पुरुष या महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाये हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये आगामी 8 दिसंबर तक दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि निश्चित की गई है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, अपात्र के नाम हटवाने व विवरण शुद्घि हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी.इन पर या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सम्बन्धित मतदान केन्द्र स्तर के अधिकारी, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास जाकर प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक मतदाता सूची नाम दर्ज करने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसकी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से अधिक है या हो जाएगी होना जरूरी है। फोटो युक्त ड्राफ्ट मतदाता सूचियों  पर आम जनता द्वारा दावे, आपत्तियां आगामी 8 दिसंबर तक सम्बन्धित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी या सहायक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में तथा नियुक्त किए गए अधिकारियों के कार्यालय में विशेष अभियान की तिथियों में मतदान केन्द्रों पर दिए जा सकते है। उन्होंने राजनीतिक दलों को कहा कि बीएलओ की नियुक्ति करें तथा उसकी सूची जिला प्रशासन को दें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 7,51,226 मतदाता है जिसमें से 3,92,099 पुरुष व 3,59,127 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि मतदाता लिंगानुपात 1000 के पीछे 916 है तथा मतदाता जनसंख्या अनुपात 671 है। उपायुक्त ने मंडलायुक्त को विश्वास दिलवाया कि सभी काम तय समय सीमा के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची वर्ष 2023 का अंतिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी को किया जाएगा और यह मतदाता सूची 5 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगी। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति 01744- 220507 पर सम्पर्क कर सकता है।  इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *