थानेसर में खुले समर्थन से विशाल सिंगला ग्रुप की श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत चुनावों में हुई स्थिति मजबूत
कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत चुनावों के मतदान की तिथि निकट आते ही लोग भी अब खुल कर अपनी पसंद के उम्मीदवारों का समर्थन करने लगे हैं। लोग अनुभवी एवं समाज के हित में कार्य करने वाले उम्मीदवार को विजयी बनाना चाहते हैं। विशाल सिंगला ग्रुप के उम्मीदवार जब अपने समर्थन में प्रचार करने पहुंचे तो लोगों ने खुला समर्थन देने का ऐलान किया। विशाल सिंगला ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन जी महाराज ने एक ईंट एक रुपए का जो मंत्र समाज के लोगों को दिया था, उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत में अब अग्रवाल समाज के लोगों को मात्र 1 रुपए में सदस्यता दी जाएगी उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान में समाज के सभी लोगों के समक्ष अपने संकल्प पत्र को प्रस्तुत किया। विशाल सिंगला के पैनल के अन्य उम्मीदवारों ने कहा कि थानेसर शहर में लोगों ने उन्हें खुला समर्थन देने की घोषणा कर दी है। जैसे मतदान की तिथि निकट आती जा रही है लोग भी स्पष्ट होने लगे हैं। उनके पैनल में प्रधान पद के उम्मीदवार सबसे युवा, राजनीति के अनुभवी होने के कारण सभी कंधे से कंधा मिलाकर उनके चल रहे हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा विशाल सिंगला भारी मतों से विजयी होंगे और लोग पतंग के निशान पर मतदान करेंगे। समाज के लोगों ने कहा कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत चुनावों की प्रक्रिया चल रही है जिसमें विशाल सिंगला ग्रुप के सभी उम्मीदवार दिनरात एक किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि थानेसर शहर में छोटा बाजार, गौशाला बाजार में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में मतदाताओं में एक नया ही उत्साह देखने को मिला। लोग विशाल सिंगला जैसे युवा, ऊर्जावान, जुझारू एवं राजनीति के अनुभवी व्यक्ति के पैनल को विजयी बनाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के चुनाव हेतु जहां विशाल सिंगला प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं वही विशाल सिंगला के पैनल के उम्मीदवारों में अन्य पदों हेतु उपप्रधान पद के लिए रोशन लाल मित्तल, महासचिव पद के लिए गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष पद के लिए विशेष गर्ग, सहसचिव पद के लिए राकेश अग्रवाल एवं 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मुरारी लाल अग्रवाल, निपुण कुमार, संजीव सीकरी, विपिन सीकरी, सचिन सिंगला, राकेश मंगला, विनोद सिंगला चुनाव मैदान में हैं। इस मौके पर विशाल सिंगला ने कहा कि वह अग्रवाल समाज की भलाई एवं उत्थान हेतु कई नई योजनाओं के साथ समाज के गणमान्य लोगों और युवाओं से सलाह मशवरा करके चुनाव मैदान में उतरे हैं और वह वायदा करते हैं कि वह समाज के लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरेंगे। इस मौके पर सतनारायण सिंगला, खैराती लाल सिंगला, ज्ञान गर्ग कुलवंत गर्ग, शशि जैन, नरेंद्र जिंदल, विनोद बंसल, श्रीकांत बंसल, विजय मित्तल, आरके अग्रवाल, सुभाष गर्ग, विनोद गोयल, प्रवीण, पंकज सिंगला, सनी गुप्ता, गौरव गर्ग, पुनीत गर्ग, सुभाष सिंगला, एनडी गुप्ता, सतीश मित्तल व समाज के सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।