डॉ. राजेश वधवा

कुरुक्षेत्र। हीरो मोटो कॉप्स की तरफ से जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को 50 मोटरसाईकिल सौंपी गई । सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में महिला सुरक्षा को समर्पित कार्यक्रम में हीरो मोटो कॉप्स के अधिकारी श्री शंशांक व वीपीएस मोटर कुरुक्षेत्र के मालिक माधव सिंघल ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया को चाबियां सौपी । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में हीरो मोटो कॉप्स के अधिकारी श्री शंशांक व वीपीएस मोटर कुरुक्षेत्र के माधव सिंघल, अभिनव सिंघल ने 50 मोटरसाईकिलो की चाबी पुलिस अधीक्षक को सौंपी ।
जिस मकसद के लिए मोटरसाइकिल दी गई हैं उसे पूरा किया जायेगा : एस एस भोरिया
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने हीरो मोटो कोर्प के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस मकसद के लिए कंपनी ने पुलिस को ये मोटर साईकिल सौंपी हैं उसे पुलिस द्वारा निश्चित रूप से बखूबी निभाया जायेगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी मोटरसाइकिल को कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा में लगाया जाएगा । पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली ये मोटरसाइकिल कुरुक्षेत्र पुलिस के लिए विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर साबित होंगी । कुरुक्षेत्र धार्मिक स्थल होने के कारण यहां कई प्रकार के आयोजन होते रहते हैं इस तरह के आयोजन में इन मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जायेगा । हीरो मोटोकॉर्प और वीपीएस मोटर्स कुरुक्षेत्र का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो प्रशासन की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं । हीरो मोटोकॉर्प और वीपीएस मोटर्स कुरुक्षेत्र उन्ही में से एक हैं।

पुलिस की सेवा करना गर्व की बात: शशांक
हीरो मोटो कॉप्स के टेरिटरी मैनेजर श्री शशांक ने कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सेवा करती है आज उनको भी पुलिस की सेवा करने का मौका मिला है यह उनके लिए गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि सीएसआर ( कॉरपोरेट सोशल लायबिलिटी ) के तहत आज 50 मोटरसाईकिल जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को दी गई हैं । इन मोटरसाईकिलो में 44 ग्लैमर, 5 एक्सट्रीम, 1 एक्स प्लस मोटर साइकिल शामिल हैं । उन्होंने कहा कि महिलायों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन सभी मोटरसाइकिल को आज सभी कागजात सहित पुलिस विभाग को सौंपा गया है ।
इस मौका पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुभाष चन्द, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नायब सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र रामदत्त नैन, वीपीएस मोटर कुरुक्षेत्र से माधव सिंघल, अभिनव सिंघल, विपिन सिंघल, महिला थाना निरीक्षक प्रभारी मेवा देवी, हेड क्लर्क अनिल सोनी, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक एस आई सुनील वत्स, ओएसआई सुभाष चन्द, एमटीओ राज कुमार, भीम सिंह, राम कर्ण सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी व आमजन शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *