आज सोनाक्षी सिन्हा अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बेटी सोनाक्षी की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए बर्थडे नोट लिखा है। उन्होंने हाल ही में आई वेब सीरीज दहाड़ में सोनाक्षी की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की।
मेरी आंखों के तारे को बर्थडे की बहुत बधाई: शत्रुघ्न
बेटी के लिए बर्थडे नोट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- आज इस खास दिन पर हमारी आंखों के तारे को बहुत-बहुत बधाई। आने वाला साल आपके लिए खुशियों से भरा हो और आप नई ऊंचाइयां हासिल करें। हम सभी को आप पर और आपकी अचीवमेंट्स पर गर्व है। खासकर दहाड़ में आपका काम शानदार रहा है। आप मेरे लिए हमेशा सबसे खास रहेंगी। हैप्पी ग्रेट डे! गॉड ब्लेस!
हर साल बर्थडे पर ट्रेवल करने जाती हूं, इस साल लुंगी ब्रेक: सोनाक्षी
हाल ही में ANI से बात करते हुए सोनाक्षी ने बताया था कि वो इस साल अपने बर्थडे पर पर कहीं ट्रेवल नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था- मैं पिछले 5-6 सालों से हर साल अपने बर्थडे के दिन ट्रिप पर होती थी। लेकिन, इस साल मैं अपने बर्थडे रूटीन से ब्रेक लेना चाहती हूं। इस साल मैं अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी। मैं शूटिंग में भी बिजी हूं तो मैं लोनावाला या अलीबाग जैसी कोई जगह पर दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकती हूं।
पिछले महीने सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज दहाड़ के साथ OTT डेब्यू किया। शो में सोनाक्षी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। सीरीज में गुलशन दैवेया, विजय वर्मा और सोहम शाह भी स्ट्रोंग रोल में हैं। रीमा काटगी और रुचिका ओबेरॉय सीरीज के डायरेक्टर हैं।