मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
करनाल 22 जनवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को स्थानीय प्रेम नगर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य संदीप कौर, सीडीपीओ राज बाला मोर, बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड, पीओआईसी सुमन नैन व संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण व विद्यालय के अध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने विद्यार्थियों को कैम्पेन बाल विवाह के खिलाफ आवाज के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बाल विवाह रोकने हेतु प्रयासरत रहने का आग्रह किया। इसके अलावा विद्यार्थियों में बाल विवाह विषय पर पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिताए की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विजेताओं को बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से ईनाम प्रदान किए गए।
संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण से महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा पोक्सो एक्ट बारे जानकारी दी। बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड़ ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ व बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई व उपस्थित अध्यापको, व स्टाफ ने सिग्नेचर कैम्पेन में भी भाग लिया। इसके अलावा सोनू कुमार, पैनल अधिवक्ता द्वारा लेबर चौंक, करनाल पर मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर लगाकर उनके लिए सरकारी योजनाओं व नालसा योजना बारे जानकारी दी।