हरियाणा के अंबाला कैंट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर आज खेलो हरियाणा की प्रतियोगिताओं का आगाज होगा। कैंट के वार हीरोज स्टेडियम में बने स्विमिंग व जिम्नास्टिक हॉल में प्रदेशभर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। 16 से 18 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गृह मंत्री अनिल विज करेंगे।
1200 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
तैराकी और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 1200 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। स्वीमिंग में 814 तैराक और जिम्नास्टिक में 399 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहले दिन जिम्नास्टिक में इन्डवीजवल ऑलराउंडर, पोमेल, रिंग टेबल सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
विजेताओं को मिलेगा इनाम
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट को 5 हजार, सिल्वर मेडलिस्ट को 3 और ब्रॉन्ज जीतने वाले विजेता को 2 हजार रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।