करनाल, 4 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उपभोक्ताओं की बैंक पास बुक पर ऐसा स्टीकर चस्पा करें या मोहर लगाएं जिसमें उन्हें साइबर अपराध के बारे में सचेत किया गया हो। स्टीकर/मोहर पर  इस तरह की जानकारी अंकित हो-साइबर अपराध होने पर 1930 पर कॉल करें या पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायें, अनजान व्यक्ति से ओटीपी साझा न करें, प्रूफ के लिए स्क्रीन शॉट लें आदि।
श्री जालुका आज यहां लघु सचिवालय में बैंक प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एजेंडे के दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वप्रथम 28 अगस्त को हुई पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में बताया गया कि जिला में सितंबर 23 में बैंक शाखाओं की संख्या 380 थी जो अब बढक़र 389 हो गई है। जमा पूंजी एक साल में 25638 करोड़ से बढक़र 27646 करोड़ पहुंच गई है। कमजोर वर्गों को दी जाने वाली अग्रिम राशि का राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य 12 प्रतिशत है जबकि करनाल में यह 14.90 प्रतिशत है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं को गंभीरता से लें और दिये गये लक्ष्य को समय पर पूरा करें। बैठक में बैंकों की उपलब्धियों का अवलोकन किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य है जिसमें रेहड़ी, ठेले वालों को दस से पचास हजार रुपये तक का ऋण दिया जाता है, सभी डीसीओ अधीनस्थ बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को निर्देश दें कि इस योजना के तहत प्राप्त लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करें और पोर्टल पर अपडेट करवाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पिछले तीन महीने में ऋण वितरण के केवल चार मामले मंजूर किये जाने को गंभीरता से लिया। अधिकारियों से कहा कि इतने कम केस मंजूर करने का कारण बतायें। स्पष्ट किया कि यदि कोई केस नामंजूर किया जाता है तो बाकायदा उसका कारण भी लिखें। उन्होंने ऋण संबंधी लंबित आवेदनों को जल्द निपटाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप योजना के बारे में स्कूलों में जाकर 11-12वीं के विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जाये ताकि वे पढ़ाई के बाद योजना का फायदा उठाते हुए स्वरोजगार आरंभ कर सकें।
सुशील कुमार हंडुजा ने बैंक अधिकारियों व शाखा प्रबंधकों से कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत अधिकाधिक लोगों को पंजीकृत किया जाये ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक  सुशील कुमार हंडुजा, आरबीआई से पहुंचे एलडीओ कंवल किशन, नाबार्ड के डीडीएम हिमांशु खत्री ने भी विचार रखे। बैठक में राहुल, गुरमीत, डॉ हरिओम शर्मा, विवेक पंवार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *