बाबैन राकेश शर्मा
बाबैन के लाडवा शाहबाद रोड़ के पास सरस्वती कलोनी के लोगों का पानी की निकासी रूकने के बाद लोग इकठा हुए। ग्रामीण शीला देवी, सुनीता देवी, अमृत कौर, कमलेश, पूजा, सलोचना, मीना, रजनी, सुरेंद्र सिंह, रामकुमार, गुरमीत कौर, मोनिका व अन्य कलोनी के लोगों का कहना है कि शाहबाद लाडवा रोड के दुकानेें बनाने के लिए मिट्टी डलवाई गई है और नाले के सामने के मिट्टी गिरने के बाद सरस्वती कलोनी के लोगों का पानी की निकासी बंद हो गई थी। जिस कारण कलोनी के लोग वहा पर इकठा हुए और जैसे ही सूचना बाबैन के सरपंच व प्रशासन के पास पहुंची और मौके पर सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी व पंचायत सचिव विरेंद्र सिंह पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों की समस्यांए सुनी। इस मौके पर सरस्वती कलोनी के लोगों के द्वारा ग्राम सचिव विरेंद्र सिंह को पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा और कहा कि जल्द से जल्द सरस्वती कलोनी की पानी की समस्या हल करवाई जाए ताकि लोगों को पानी की निकासी की समस्या से निजाद मिल सके।
क्या कहते हे गांव के सरपंच?
जब इस मामले के बारे में गांव के सरपंच संजीव सिगंला गोल्डी से बात की गई तो उनका कहना था जो दुकान नाले के सामने बनाई जा रही है उनके पास से पंचायती नाला गुजरता है और जल्द ही पंचायत के द्वारा नाले की निशान देही करवाकर नाले को बनाया जाएगा। सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा नही करने दिया जाएगा।
क्या कहते है पंचायत सचिव ग्राम सचिव?
जब इस बारे पंचायत सक्रेटरी विरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि बाबैन में सरस्वती कलोनी के पानी के निाकसी के नाले की बंद करने की सूचना तो तुरंत मौके पर जाकर सरपंच व लोगों से बातचीत करके नाले को खुलवाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द कही नाले की निशान देही करवारक उसे सही ढग़ से बनाने का काम किया जाएगा।
क्या कहते हे गांव के सरपंच?
जब इस मामले के बारे में गांव के सरपंच संजीव सिगंला गोल्डी से बात की गई तो उनका कहना था जो दुकान नाले के सामने बनाई जा रही है उनके पास से पंचायती नाला गुजरता है और जल्द ही पंचायत के द्वारा नाले की निशान देही करवाकर नाले को बनाया जाएगा। सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा नही करने दिया जाएगा।
क्या कहते है पंचायत सचिव ग्राम सचिव?
जब इस बारे पंचायत सक्रेटरी विरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि बाबैन में सरस्वती कलोनी के पानी के निाकसी के नाले की बंद करने की सूचना तो तुरंत मौके पर जाकर सरपंच व लोगों से बातचीत करके नाले को खुलवाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द कही नाले की निशान देही करवारक उसे सही ढग़ से बनाने का काम किया जाएगा।