करनाल, 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर असंध ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर रॉकेट लर्निंग टीम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना था।
ब्लॉक के अलावा गांव कार्यक्रम में SDM राहुल सर और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) संतोष की विशेष उपस्थिति रही । साथ में सुपरवाइजर रितु एवं रॉकेट लर्निंग टीम से प्रतिभा और रितेश कुमारी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के बीच सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों ने मिलकर रंग भरने की गतिविधि में हिस्सा लिया, जिसने आपसी संबंधों को मजबूत किया। बच्चों के लिए मेंढक दौड़ जैसी मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की गई, जिससे उनके बीच उत्साह का माहौल बना।
अभिभावकों के लिए डिजिटल साक्षरता पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, ताकि वे डिजिटल शिक्षा के महत्व को समझ सकें और अपने बच्चों की शिक्षा में इसे शामिल कर सकें। कार्यक्रम में अभिभावकों और बच्चों के लाल रंग के कपड़े पहने को बोला गए जिससे बच्चे समानता के बारे में पता चला।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने “शिक्षा शपथ” ली, जिसमें बच्चों की शिक्षा और विकास के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया गया। रॉकेट लर्निंग टीम भी इस आयोजन का हिस्सा बनी और सभी ब्लॉकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग मिला।
इस तरह, असंध के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल दिवस का यह उत्सव बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजन अनुभव बन गया।