राजपूत समाज से श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर करनाल राजपूत सभा ने जताया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा नेतृत्व का आभार
करनाल, 20 अक्टूबर : सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। राजपूत सभा की ओर से रादौर से भाजपा विधायक श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया। यह भी निर्णय लिया गया की राजपूत सभा हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले राजपूत समाज के विधायकों का सम्मान करेगी इसके लिए दिवाली के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ बैठक में महाराणा प्रताप भवन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने को लेकर भी सकारात्मक चर्चा की गई।
राजपूत सभा के प्रधान डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की लंबे समय से राजपूत समाज के लोग राजपूत (क्षत्रिय)कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह करते हैं कि इस मांग पर सरकार गौर करें। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी तरावड़ी में पृथ्वीराज चौहान के किले के इतिहास को संरक्षित करने के लिए करनाल के उचाना में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक बनाया जाएगा। राजपूत समाज की इस मांग को भी सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। इस अवसर पर राजपूत सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, ओमवीर सिंह राणा, प्रमोद राणा उचाना, रामपाल सिंह, मानसिंह राणा, प्रवीण राणा चांद समंद, प्रेस सचिव बिशपाल राणा, मैनेजर गौरव अरड़ाना, मैनेजर दीपक राणा सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।