सामान्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार आईएएस ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सामान्य पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों को दी नियमों का पालन करने की सलाह, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
घरौंडा /करनाल 17 सितंबर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता तय की है। इस संहिता का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। यह बात घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार आईएएस ने मंगलवार को घरौंडा उपमंडल सचिवालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सामान्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करना सभी के लिए अनिवार्य है। किसी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे सवालों के जवाब भी दिए।
बिना अनुमति के प्रचार सामग्री नहीं लगाएं
सामान्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने कहा कि विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रचार सामग्री लगाने व जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही प्रचार सामग्री लगाएं। इसके साथ ही जनसभा स्थलों व लाउडस्पीकर के इस्तेमाल आदि की आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कही भी प्रचार सामग्री नहीं लगी होनी चाहिए।
चुनाव प्रचार पर पूरी निगरानी
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी आदि टीम गठित कर रखी है। चुनाव प्रचार के दौरान यह टीम पूरी तरह एक्टिव है। साथ ही बैंकों में होने वाले लेन-देन की आयकर विभाग भी मॉनिटरिंग कर रहा है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को नियमों के दायरे में रहकर अपना चुनाव प्रचार करना चाहिए।
चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और स्वतंत्र करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इस अवसर पर घरौंडा विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवम एसडीएम राजेश कुमार सोनी व चुनाव लड़ रहे विभिन्न राजनीतिक दलों तथा आजाद उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।