करनाल, 6 अप्रैल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि हलके के मध्य करीब 17 सौ करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट पर युवाओं को नौकरी दे रही है लेकिन सरकारी नौकरियों की एक सीमा है। युवा वर्ग को स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाने चाहिएं।
श्री कल्याण आज अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलके के गांव रांवर, ऊंचा समाना, पनौडी, जमालपुर, संजय नगर और कलहेड़ी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांवों में उनका पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। श्री कल्याण ने इस अवसर पर जहां विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार जताया वहीं उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निपटारे के निर्देश दिए।
शिलान्यास व उद्घाटन
उन्होंने रांवर में जिला विकास योजना के तहत सामुदायिक केंद्र में 5 लाख की लागत से बनाए गए गेट तथा पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी गांव में एचआरडीएफ स्कीम के तहत बक्शीश सिंह के घर से गुलजारी कश्यप के घर तक गली एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर करीब 31 लाख रुपए खर्च होंगे। ऊंचा समाना में स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण और पनौडी में 20 लाख की लागत से बनने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया।
गरीबों की फॉर्म भरने में मदद की अपील
उन्होंने कहा कि हलके में नहरों की खुदाई कार्य जारी है। इससे भविष्य में बाढ़ का खतरा समाप्त हो जाएगा। श्री कल्याण ने कहा कि कोरोना काल में जरूर दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद करनाल में नई चीनी मिल की स्थापना की गई। सवा सौ करोड़ की लागत से मेरठ रोड की हालत सुधारी गई। पहले खस्ताहालत के कारण इस रोड पर अक्सर हादसे होते थे। उन्होंने कहा कि कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रथम चरण इस साल पूरा हो जाएगा। जिसका आगामी सालों में चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। इसके चालू होने से न केवल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। विकास की गति को भविष्य में भी जारी रखते हुए न केवल लंबित कामों को पूरा कराया जाएगा बल्कि मांग अनुसार नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षित व मौजिज लोगों से अपील की कि व गरीबों, अनपढ़ों, और असहाय लोगों की फॉर्म भरने में मदद करें ताकि कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रह सके।
बड़े गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने सभी बड़े गांवों में स्ट्रीट लाइट्स लगवाने का निर्णय लिया है। ऊंचा समाना में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ई- लाइब्रेरी का काम जारी है। जो युवा संसाधनों के अभाव
में कंप्यूटर वगैरह नहीं खरीद सकते उन्हें ई- लाइब्रेरी से विशेष फायदा होगा। भविष्य में हर गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की सरकार की योजना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। ऊंचा समाना में फ्लाईओवर बनवाने की सालों पुरानी मांग पूरी कर दी गई है। बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक एकड़ जमीन में एसएचजी की महिलाओं के लिए प्रदेश का पहला ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। यहां प्रशिक्षण के बाद महिलाएं उच्च क्वालिटी के उत्पाद तैयार कर सकेंगी जिससे उनकी आय में भी इजाफा होगा।अराईपुरा मेें एनसीसी अकादमी का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा। रेपिड रेल की पानीपत से करनाल तक की मंजूरी मिल चुकी है। घरौंडा में इसके तीन स्टेशन होंगे। श्री कल्याण ने कहा कि हलके के लगभग हर गांव से 5 से 20 युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिली है। कोहंड हलके का ऐसा गांव है जहां अब तक 102 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। सरकार ने सत्ता की परिभाषा बदली है। आज सरकार की ताकत समाज विकास और योजनाओं पर लग हो रही है। उनका मकसद भी घरौंडा को खुशहाल बनाना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुबह सरफाबाद माजरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने रसूलपुर कलां में शिव मंदिर में हवन एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भी शिरकत की।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, भाजपा नेता धीरज खरकाली, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।