नवाचार एवं उद्यमिता को लेकर आइडिया किए प्रस्तुत
कुरुक्षेत्र, 13 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आईडिएशन-2025 कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे विद्यार्थियों ने नवाचार एवं उद्यमिता को लेकर नए स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील शर्मा ने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी उद्यमशीलता क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना था। इसके साथ ही युवाओं में उद्यमशीलता एवं नवाचार के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर एआई-संचालित भविष्य के समाधान, एप्टामर-आधारित बायोसेंसर का उपयोग करके स्मार्ट दूध परीक्षण और प्लास्टिक पेन के लिए एक स्थायी विकल्प के रूप में चावल की भूसी का उपयोग सहित कई तरह की नवाचारों को प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल फोन केस का विकास, एआई-संचालित फसल स्कैनर, और विश्वसनीय स्रोतों से नवीनतम स्टॉक और वित्त-संबंधी समाचारों का विश्लेषण करने के लिए एआई का उपयोग के बारे भी बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से डॉ. पवन कुमार दीवान और पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग से डॉ. अंकुश अंबरदार शामिल थे। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा 21-22 फरवरी, 2025 को केयू सीनेट हॉल में होने वाले स्टार्टअप सक्सेस कोलोक्वियम के लिए विशेष आमंत्रण भी मिला।
इस अवसर पर प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. सिद्धार्थ एस. भारद्वाज, डॉ. सलोनी पी. दीवान, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. उत्कर्ष मंगल, संगीता धीर ने सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।