विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जाएगा पुरस्कृत,पात्र बालिकाएं 6 जनवरी 2025 तक करें आवेदन
कुरुक्षेत्र 29 दिसंबर उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 है। पात्र बालिकाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार आवेदन कर सकती हैं।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल पुरस्कार की श्रेणी में किसी भी खेल में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाएं खेल एवं युवा विभाग के माध्यम से अनुशंसा के पश्चात् आवेदन कर सकती हैं। इस श्रेणी में से पुरस्कार के लिए 20 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार सांस्कृतिक पुरस्कारों की श्रेणी में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गीत, संगीत, नृत्य, रंगमंच, लोक परम्पराओं का प्रदर्शन, कला, पेंटिंग और लेख आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं के आवेदन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अनुशंसा के साथ स्वीकार किए जाएंगे और इन में से 10 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। सामाजिक कार्य की श्रेणी में सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य मुद्दों आदि पर जागरूकता पैदा करने में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं तथा मीडिया और साहित्य के क्षेत्र में मीडिया में अनुशंसनीय उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं के आवेदन उपायुक्त के माध्यम से अनुशंसा के पश्चात ही स्वीकार किए जाएंगे। इन दोनों श्रेणियों में 2-2 बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वीरता के क्षेत्र में अनुशंसित 3 बालिकाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विशेष/दिव्यांग बच्चों द्वारा किसी भी क्षेत्र में जैसे शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त की गयी हो, इसमें 5 बालिकाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत और उससे अधिक दिव्यांग सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाना है। इस पुरस्कार के लिए सक्षम अधिकारी के माध्यम से अनुशंसा के पश्चात् ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी जैसे किसी भी क्षेत्र में हरियाणा में बाल देखभाल संस्थान (सीसीआई) के बच्चों द्वारा अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त की गई हो, ऐसी 5 बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी चयनित बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *