करीब 104 यूनिट रक्त एकत्रित, युवाओं के अलावा युवतियों ने भी किया रक्तदान
अम्बाला,
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बाला शहर के पंचायत भवन में सर्वसमाज की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि सर्वसमाज की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रजिस्टे्रशन के लिए युवाओं की लंबी लाइन लगी रही। यही नहीं कैंप में सेना के जवान भी रक्तदान करने के लिए पहुंचे। कैंप के आयोजन में कई संस्थाओं ने सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए उन्होंने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर यह कैंप लगाने का निर्णय लिया और जिलेभर से लोग इस कैंप में रक्तदान करने के लिए पहुुंचे। कैंप में सरकारी अस्पताल की टीम ने 104 यूनिट रक्त एकत्र किया। कैंप में खास बात यह रही कि युवाओं के अलावा युवतियों ने भी रक्तदान में दिलचस्पी दिखाई। इस अवसर पर पूूर्व एसडीओ जरनैल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, मनोहर लाल, ऋषिपाल, सुदेश कुमार, अमीचंद, बलजीत सिंह, रवि कुमार, रजत कुमार, राजेश, महिन्द्र सिंह, हंसराज, छज्जूराम, रूपचंद, डॉ. संजय, कमल बराड़ा, छत्रपाल, मोहन जफरपुर, धर्मपाल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।