अम्बाला, 12 नवम्बर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ब्वॉज) के प्रिंसिपल भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नवम्बर माह में होने वाले जिला स्तरीय युथ फेस्टिवल 2024 में भाग लेने वाले विद्यार्थी अब 15 नवम्बर 2024 तक ऑनलाईन प्रणाली से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने आज यहां जारी एक पे्रस विज्ञप्ति में कहा कि जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल 2024 में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की तिथि विभाग द्वारा 15 नवम्बर 2024 तक बड़ा दी गई है (गुगल शीट) में भी भाग लेने वाले प्रतिभागी का डाटा भरते हुए माई भारत पोर्टल पर यूथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस फॉर्म की हार्ड कॉपी व संबंधित दस्तावेज सहित (10वीं कक्षा की मार्क शीट, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र और बैंक पासबुक की कॉपी व एक पास पोर्ट साईज रंगीन फोटो फॉर्म के साथ अटैच कर उस फॉर्म पर जिस भी प्रतिष्ठान (स्कूल, कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का छात्र या छात्रा है उसकी स्टाम्प हस्ताक्षर सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में भिजवाए ताकि इवेन्ट वाईज डाटा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि जिला अंबाला के यूथ फेस्टिवल 2024 को शानदार व भव्य तरीके से मनाया जा सके ।
उन्होंने यह भी बताया कि अगर आपके आस पास कोई टैलेंटेड प्रतिभागी, जिसकी उम्र 15 से 29 वर्ष की है हरियाणा का स्थाई निवासी है और वह किसी संस्थान में नहीं पड़ता है तो ऐसे छात्र व छात्रा को सीधा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में उक्त दस्तावेज सहित भेजे उसे संस्थान द्वारा ओपन एन्ट्री में प्रतिभागी बनाया जाएगा ।