कांग्रेस राज में नारा था-जीरी गई जहाज में, आज नारा है- जीरी गई ब्याज में- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिहोवा में कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह चट्ठा के लिए मांगे वोट
पिहोवा (कुरुक्षेत्र), 28 सितंबर । पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी जानबूझकर किसानों को एमएसपी से वंचित करना चाहती है। धान के किसानों की परेशान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में धान की खरीद 15 सिंतबर से शुरू की जाती थी। जबकि बीजेपी हर बार किसानों को तारीख पर तारीख देती रहती है। 15 तारीख से मंडियों में धान की आवक शुरू गई है। लेकिन पहले सरकार ने 15 सिंतबर से खरीद शुरू करने की बात कही, फिर 23 सिंतबर और अब 1 अक्टूबर कहा जा रहा है। किसानों के विरोध के बाद 27 सितंबर से खरीद का ऐलान तो कर दिया गया, लेकिन अब तक मंडियों में किसी एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया। सरकारी खरीद नहीं होने के चलते किसानों को मजबूरी में 500 रुपये कम रेट पर अपनी धान बेचनी पड़ रही है। जबकि कांग्रेस सरकार में नारा था- जीरी गई जहाज में, आज नारा है- जीरी गई ब्याज में।
हुड्डा आज पिहोवा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह चट्ठा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनकी जीत आने वाली सरकार में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को ‘पलायन स्टेट’ बना दिया है। क्योंकि आज फिरौती के डर से कंपनियां व कारोबारी हरियाणा से पलायन कर रहे हैं, रोजगार ना मिलने की वजह से युवा दूसरे प्रदेश व देशों में पलायन कर रहे हैं। भाव ना मिलने की वजह से किसान खेती से पलायन कर रहे हैं। अग्निवीर से दुखी युवा स्टेडियम से पलायन कर गए और हरियाणा की नौकरियां दूसरे राज्यों में पलायन कर रही हैं।
हरियाणा से लगातार हो रहा प्रतिभाओं व अवसरों का पलायन बेहद चिंताजनक है। इसको रोकना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। कांग्रेस सरकार सुनिश्चित करेगी कि हरियाणा से अपराधियों, बदमाशों, नशाखोरी, बेरोजगारी, महंगाई व तानाशाही का पलायन हो और प्रदेश विकास व खुशहाली में देश का नंबर वन राज्य बने।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हमने एक कलम से 11 हजार सफाई कर्मी लगाए थे और अब सरकार बनने पर इन्हें पक्का करेंगे और अन्य कर्मचारी भी भर्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा घोषणापत्र जारी किया है, जो हर वर्ग की उम्मीदों को पूरा करता है। बुजुर्गों को 6000 पेंशन, महिलाओं को 2 हजार रुपये प्रतिमाह, कर्मचारियों को ओपीएस और युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरियां कांग्रेस सरकार देने जा रही है।