सामान्य पर्यवेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस ने असंध विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।
सामान्य पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों को दी नियमों का पालन करने की सलाह, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई।
असंध/करनाल, 17 सितंबर । भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता तय की है। इस संहिता का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। यह बात असंध विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस ने मंगलवार को असंध, उपमंडल कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सामान्य पर्यवेक्षक नवदीप शुक्ला ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करना सभी के लिए अनिवार्य है। किसी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे सवालों के जवाब भी दिए।
बिना अनुमति के प्रचार सामग्री नहीं लगाए
सामान्य पर्यवेक्षक नवदीप शुक्ला ने कहा कि विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी द्वारा प्रचार सामग्री लगाने व जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार में आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही प्रचार सामग्री लगानी चाहिए। इसके साथ ही जनसभा स्थलों व लाउडस्पीकर के इस्तेमाल आदि की आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कहीं भी प्रचार सामग्री नहीं लगी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में बांटे जाने वाले पंफलेट पर प्रिंटर का नाम और संख्या जरूर दर्ज करवाएं। ऐसा न करने पर प्रिंटर और प्रचार सामग्री वितरित करने वाले दल या उम्मीदवार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव खर्च:
उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने नए अलग बैंक अकाउंट द्वारा ही सारा एक्सपेंडिचर करेंगे और माननीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार 40 लाख रुपए तक का ही खर्च एक उम्मीदवार को करना होगा। इसके लिए उपमंडल स्तर पर एक्सपेंडिचर टीम खर्च का निरीक्षण करेगी।
सी विजिल एप:
उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी विजिल एप का प्रयोग करें और उपमंडल स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधित प्रार्थना और अनुमति पत्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा एप उपयोग करें। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स 1950 हेल्पलाइन नंबर से अपनी व्हीलचेयर बुक कर सकते हैं तथा 5 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा जिसमे सभी पोलिंग एजेंट पहुंचना सुनिचित करे।
चुनाव प्रचार पर पूरी निगरानी:
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी आदि टीम गठित कर रखी है। चुनाव प्रचार के दौरान यह टीम पूरी तरह एक्टिव है। साथ ही बैंकों में होने वाले लेन-देन की आयकर विभाग भी मॉनिटरिंग कर रहा है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को नियमों के दायरे में रहकर अपना चुनाव प्रचार करना चाहिए।
चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और स्वतंत्र करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इस अवसर पर असंध, विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी एवम एसडीएम राहुल व चुनाव लड़ रहे विभिन्न राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान 5अक्तूबर को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा और 8 अक्तूबर को मतगणना होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से अपील की कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अवश्य करें। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों के लिए प्रशासन की अनुमति अवश्य लें।