अम्बाला शहर, 16 अगस्त: एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर अम्बाला शहर के स्थानीय रिजोर्ट में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन में किया गया। जिसमें श्री नरेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा पंजाब चण्डीगढ़ तथा यूपी के मध्य को देखते हुए अम्बाला शहर में पूरे भारत में जिन व्यक्तियों ने सराहनीय कार्य किए हैं उन्हें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान पत्र दिए जाए तथा इसी कड़ी सभी सम्मानित व अग्र्रसर कार्यकर्ता आम्रपाली रिजोर्ट में इक्ट्ठे हुए तथा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान श्री रोहित जैन द्वारा मंच संचालन करते हुए संगठन के कार्यों के बारे मंे सभी आगंतुकों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बलजीत सिंह वालिया ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संगठन की ओर से देशवासियों व उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने अंग्रेजो के जुल्म और कष्ट झेले और यातनाएं सही हैं। उन्होंने आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर संगठन की ओर से देश के स्तम्भ पत्रकारों को सम्मानित किया गया और इस प्रोग्राम में जगजीत सिंह सूफी ने भी समां बांधा और महरोल परिवार के दो बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण कविताएं सुनाकर सबको मोहित किया। सुनील कुमार भट्ट द्वारा दुबई से संगठन को बधाई देते हुए संगठन के साथ जुड़े रहने का आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त सेना मैडल के नवाजे गए कैप्टन बलकार सिंह जिन्होंने अपने देश के अदम्य सराहनीय कार्यों के लिए सेना द्वारा मैडल से नवाजा गया था उन्हें भी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। नेपाल से विजय मल, परमजीत सिंह खरड़, सतेन्द्र जी अधीक्षक चण्डीगढ़ द्वारा देशभक्ति के गाने गाते हुए अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दीपक गौड द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से बधाई दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कैप्टन अवतार सिंह, चाँद दीप जिंदल, आशा सिंह, विनोद धीमान, बलजीत सिंह वालिया, अनु शमी महरोल, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह बेदी, सिद्धार्थ व महिला शक्ति में वृन्दा वालिया राष्ट्रीय महिला सचिव, कमलदीप कौर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, कृष्णा सोढ़ी, पूजा, ईशा व अन्य महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के देखते हुए सम्मान पत्रों से नवाजा गया तथा बिहार, राजस्थान, मुंबई, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से आए सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मान पत्र देकर संगठन में अच्छे कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के समापन से पहले सभी गणमान्य एवं सम्मानित व्यक्ति जो कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्हें चाय पान व प्रीतिभोज के उपरांत विदाई दी गई।