5737 किसानों के खाते में फसल अवशेष प्रबंधन के तहत जमा होंगे 4 करोड़ 21 लाख रुपए, फसल अवशेष प्रबंधन करने पर किसान को मिलेगा 1 हजार रुपए प्रति एकड़, अब तक किसानों ने 42148.79 एकड़ की फसलों का किया योजना के तहत प्रबंधन
कुरुक्षेत्र 16 नवंबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरसेक के माध्यम से 293 और अन्य 181 माध्यमों से 474 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की सूचनाएं प्राप्त हुई। इन सूचनाओं के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो 375 जगहों पर फसल अवशेषों में आग लगाने की पुष्टिï हुई और जिसमें से एक नॉन एग्रीकल्चर भूमि पर आग लगी मिली तथा 101 जगहों का पता नहीं लग पाया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न केवल किसानों को सरकार की योजना के प्रति जागरुक किया और साथ में ही 374 लोगों का चालान कर 9 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बुधवार को फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र के किसानों को लगातार फसल अवशेष प्रबंधन करके सरकार की योजना का लाभ लेने तथा फसल अवशेषों में आग न लगाने के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। इस विषय को जन आंदोलन का रुप दिया जा रहा है और इस विशेष जागरुकता अभियान के तहत जिले के गांवों में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इतना ही नहीं हजारों लोगों को इन कार्यक्रमों के साथ जोड़ा जा रहा है। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेषों में आग न लगाए अपितु फसल अवशेषों का प्रबंधन करके लाभ कमाए। इन प्रयासों के बावजूद जिन लोगों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई गई है।
उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों का प्रबंधन करने पर सरकार द्वारा 5737 किसानों के खाते में 4 करोड़ 21 लाख 48 हजार 790 रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी। इन किसानों ने 42148.79 एकड़ जमीन के फसल अवशेषों के बेलर बनाए। इन किसानों को बेलर बनाने पर सरकार के नियमानुसार 1 हजार रुपए प्रति एकड़ मुहैया करवाए जाएंगे। इस डाटा को पोर्टल पर भी अपडेट किया गया है। सरकार की इस योजना का लाभ प्रत्येक किसान उठा सकता है। इस योजना को अपनाने वाले किसान को न तो केवल 1 हजार रुपए प्रति एकड़ का लाभ मिलेगा, अपितु फसल अवशेषों में आग लगाने और जुर्माना आदि से भी छुटकारा मिलेगा। जिला कुरुक्षेत्र में 16 नवंबर 2022 तक मशीनों के माध्यम से व्यक्तिगत और सीएचसी स्तर पर 1 लाख 38 हजार 650 बेलर, सुपर एसएमएस के माध्यम से 70880 बेलर, रिवर्सिबल एमबी चौपर/मल्चर के माध्यम से 324 बेलर और जीरो ड्रिल के माध्यम से 5152 बेलर सहित कुल 2 लाख 15 हजार 6 बेलर बनाए गए है। इस जिले में 5737 किसानों द्वारा 42148.79 एकड़ जमीन पर फसल अवशेष का प्रबंधन करने पर 4 करोड़ 21 लाख 48 हजार 790 रुपए का लाभ भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *