कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर । आज कुरुक्षेत्र में पूर्व सैनिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष कर्नल राजकुमार मलिक की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में विशेष तौर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनरल अनिल चौधरी और महासचिव कर्नल ताराचंद ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए जनरल अनिल चौधरी ने कहा की आप सब ने फौज में रहते हुए जी जान से देश सेवा की है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं ।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी हम सबका दायित्व बनता है कि हम पूरे समर्पण भाव के साथ राष्ट्र और समाज हित में कार्य करें और अपने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु भी तत्पर रहें ।उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पानीपत और कुरुक्षेत्र की संगठन इकाई बहुत अच्छा कार्य कर रही है। मैं पानीपत इकाई के अध्यक्ष राजबीर , स्क्वाड्रन लीडर एसएस सांगवान, जिला कूरुक्षेत्र इकाई के अध्यक्ष कर्नल आरके मलिक को बधाई देता हूं जोकि संगठन का झंडा ऊंचा किए हुए हैं । उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य सैनिक हित, वीर नारी ,देश हित व समाज हित  के लिए काम करना है। चौधरी ने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन को मजबूती देने के लिए और पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चिंतन मंथन करने के लिए 20 नवंबर को पानीपत में राज्य स्तरीय मीटिंग होगी जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं। इस अवसर पर कर्नल राज कुमार मलिक, कैप्टन  गरमेल सिंह, कैप्टन राजपाल सिंह, कैप्टन पीसी शर्मा, कैप्टन गुरमेश सिंह दहिया, सूबेदार जय पाल सिंह, सूबेदार बलवंत सिंह सूबेदार रविंदर कौशिक, सूबेदार रामेश्वर दास, सूबेदार  सुखबीर सिंह, सूबेदार सरूप सिंह, बलकार नैन, भरतू राम, वेद प्रकाश, संजय सैनी, अंग्रेज सिंह, प्रेम सिंह, सुनील कुमार, दलबीर सिंह, धरम बीर, राम निवास आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *