किसी भी व्यक्ति को नहीं होगी कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत, अधिकारी आपसी तालमेल के साथ सूचनाओं का करेंगे आदान-प्रदान, जिले में चिन्हित किए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ
कुरुक्षेत्र 7 नवंबर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन की पैनी निगाह रहेंगी। इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ थानेसर, पिपली, लाडवा, बाबैन, शाहबाद, पिहोवा, इस्माईलाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाए। इन पंचायती राज चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। चुनावों के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी और पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस विषय को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में रहकर चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा बेल जंपर लोगों को पकड़ना सुनिश्चित करेंगे तथा पेरोल पर गए लोगों पर पैनी निगाहे रखेंगे।
बाक्स
जिले में चिन्हित किए गए है 74 संवेदनशील बूथ
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में 74 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है, जिनमें ब्लॉक पिहोवा के गांव हरीगढ़ भौरख में बूथ नंबर 27 से 31, इसाक में बूथ नंबर 54 से 56, गुलडेहरा में बूथ नंबर 45 व 46, खेड़ी शीशगरां में बूथ नंबर 71 व 72, गढ़ी रोढ़ान में बूथ नंबर 43, तलहेड़ी में बूथ नंबर 117 व 118, पिपली ब्लॉक के गांव सोढी में बूथ नंबर 81, कनीपला में बूथ नंबर 33 व 34, पलवल में 60 व 61, खैरी में 41 व 42, बाबैन ब्लॉक के गांव मंगोली जाटान में बूथ नंबर 47 व 48, हरिपुरा में बूथ नंबर 31, इस्माईलाबाद ब्लॉक के गांव अजराना खुर्द में बूथ नंबर 48 व 49, ठोल में बूथ नंबर 10 से 13, लोटनी में बूथ नंबर 62, जलबेहड़ा में 68 व 69, नैसी में बूथ नंबर 23 व 24 को शामिल किया गया है। इसी प्रकार लाडवा ब्लॉक के गांव जैनपुर जाटान में बूथ नंबर 23 से 24, बड़ाचपुर में बूथ नंबर 30, धनौरा जाटान में बूथ नंबर 58 व 59, खेडी दबदलान में बूथ नंबर 4 व 5, शाहबाद ब्लॉक के गांव सुढपुर में बूथ नंबर 103 व 104, थानेसर ब्लॉक के गांव खिजरपुरा में बूथ नंबर 85, अढोण में बूथ नंबर 6, बारवा में बूथ नंबर 29 से 31, मिर्जापुर में बूथ नंबर 97 से 101, किरमच में बूथ नंबर 86 से 90, हथीरा में बूथ नंबर 61 से 64, कमोदा में बूथ नंबर 77 व 78, लौहार माजरा में बूथ नंबर 92 व 93, बारना में बूथ नंबर 25 से 28, घराड़सी में बूथ नंबर 57 व 58 को संवेदनशील बूथों के रूप में चिन्हित किया गया है।
93 अति संवेदनशील बूथों को भी किया गया है चिन्हित
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में 74 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है, जिनमें ब्लॉक पिहोवा के गांव थाना के बूथ नंबर 112 से 116, गुमथला गढु में बूथ नंबर 47 से 51, मिर्जापुर में बूथ नंबर 74 से 77, सारसा में बूथ नंबर 101 से 105, स्योंसर में बूथ नंबर 93 व 94, रामगढ़ रोड में बूथ नंबर 88 व 89, पिपली ब्लॉक के गांव मथाना में बूथ नंबर 51 से 55, उमरी में बूथ नंबर 82 से 86, खेड़ी मारकंडा में बूथ नंबर 44 से 47, बाबैन ब्लॉक के गांव इशरहेड़ी में बूथ नंबर 32 व 33, बाबैन में बूथ नंबर 1 से 6, इस्माईलाबाद ब्लॉक के गांव झांसा में बूथ नंबर 31 से 35, भूस्थला में बूथ नंबर 42 व 43, चम्मू कला में बूथ नंबर 21 व 22, कांथला में बूथ नंबर 60 व 61, ठसका मीराजीं में बूथ नंबर 38 से 41 को शामिल किया गया है। इसी प्रकार लाडवा ब्लॉक के गांव गुढा में बूथ नंबर 55 व 56, मेहरा में बूथ नंबर 65 से 67, लौहारा में बूथ नंबर 38 से 40, बण में बूथ नंबर 12 से 14, शाहबाद ब्लॉक के गांव नलवी में बूथ नंबर 61 से 63, खरींडवा में बूथ नंबर 15 से 18, मछरौली में बूथ नंबर 74 व 75, थानेसर ब्लॉक के गांव धुराला में बूथ नंबर 48 से 50, ज्योतिसर में बूथ नंबर 70 से 74, अभिमन्यपूर में बूथ नंबर 1 से 5 को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *