कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई ।
फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो टैग करना अब भारी पडेगा । ऐसे लोगों पर जिले की पुलिस ने नजरें रखनी शुरू कर दी हैं। इस संबंध में जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा आदेश जारी किये हैं।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की सूची तैयार करने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी और इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सोशल साइट्स पर इन दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई हथियारों के साथ अपनी फोटो अपने फेसबुक/इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जो कि बिल्कुल गैर-कानूनी है। समूह में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फोटो दिखाना भी आम बात हो गई है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ऐसे लोगों पर निगरानी रख रही है, जो सोशल साइट्स पर हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अगर आपको कोई हथियारों के साथ फेसबुक पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है या ऐसे किसी के बारे में पता चलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। कुछ लोग लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, पुलिस ने इनके खिलाफ भी कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसमें आरोपित को तीन साल से दस साल तक की जेल हो सकती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
अवैध हथियार रखने वालों की दर-पकड जारी, 42 आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की दर-पकड तेज करते हुए वर्ष 2022 के दौरान 35 मामले दर्ज करके 42 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की है । इन आरोपियों से 14 देसी पिस्टल, 23 देसी कट्टे, 30 कारतूस, 01 मैगजीन व 01 चाकू बरामद किया जा चुका है । वहीं माह अक्तूबर 2022 में अवैध हथियार रखने के 05 मामले दर्ज करके 07 आरोपियों को काबू किया गया । जिनके कब्जे से 03 देसी पिस्टल, 02 देसी कट्टे व 08 कारतुस बरामद किये गये ।