कुरुक्षेत्र। हरियाणा के राज्यपाल एवं गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के निर्देशानुसार हरियाणा राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुवि विधि संकाय के डीन एवं विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. अमित लूदरी को गुरु जम्भेश्वर साइंस एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार की कार्यकारिणी परिषद में दो वर्ष के लिए राज्यपाल का नॉमिनी सदस्य बनाया गया है। इस नियुक्ति के लिए कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा एवं प्रो. अमित लूदरी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आभार जताया है। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। कुवि कुलपति लगभग 2 वर्षों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वे एनआईटी कुरुक्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अध्यक्ष एवं प्रोफेसर के पद कार्यरत थे। उनका राजमार्ग क्षेत्र के विषय-विशेषज्ञ भी हैं तथा राष्ट्रीय स्तर की कई परियोजनाओं में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी है।
कुवि के विधि संकाय के डीन एवं विधि विभागाध्यक्ष प्रो. अमित लूदरी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सलाहकार समितियों के सदस्य हैं तथा भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड की लीगल कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य रहे है। डॉ. लूदरी अंतरराष्ट्रीय कानूनविद परिषद के सदस्य भी है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने दी ।