करनाल, 23 जुलाई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन मे जिला ए डी आर सेंटर में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का शुभारम्भ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. सविता कुमारी ने किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चौधरी, बार सेक्रेटरी विकास संधु, बार सदस्य मनोज, प्रोटेक्शन ऑफिसर सविता राणा व एस एच ओ महिला थाना के अलावा गैर सरकारी संस्थान मार्ग से कीर्ति व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
वर्कशॉप का आयोजन गैर सरकारी संस्थान मार्ग के सौजन्य से किया गया। वर्कशॉप में गांव के सरपंच, स्वयंसेवी व आंगनवाड़ी वर्कर्स भी उपस्थित थे। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सविता कुमारी ने उपस्थित श्रोतागणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यशैली से अवगत करवाया व मार्ग गैर सरकारी संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और आवश्यक मार्गदर्शन भी किया। इसके अलावा उन्होने श्रोतागणों के कानूनों से संबंधित सवालों के जवाब भी दिए।
प्रोटेक्शन ऑफिसर सविता राणा ने उपस्थित श्रोताओं को घरेलू हिंसा से अवगत करवाया व एस एच ओ महिला थाना ने बच्चों व महिलाओं संबंधित अधिकारों का परिचय दिया। उपस्थित श्रोताओं को प्रेरित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में जन साधारण को उनके अधिकारों बारे जागरूक करे व आवश्यकता पड़ने पर कानून का सहारा लें। डा. सविता कुमारी ने यह भी बताया कि अपने अधिकारों की रक्षा हेतु यदि वकील की आवश्यकता हो तो मुफ्त कानूनी सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है, जिसमे कोई भी महिला, बच्चा, दिव्यांग, गरीब, किन्नर, आपदाग्रस्त, एस सी, एस टी, एच आई वी पीड़ित, वरिष्ठ नागरिक इत्यादि व्यक्ति मुफ्त कानूनी सेवाओं के हकदार हंै। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं.-1844.2266138 पर संपर्क किया जा सकता है।