कुरुक्षेत्र 12 जुलाई जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक डॉ. राघव लंगर द्वारा शुक्रवार को लाडवा ब्लॉक के गांव निवारसी में फील्ड विजिट किया गया। इस दौरान उन्होंने उन किसानों से बातचीत की, जिन्होंने ग्राम पंचायत में डीएसआर जैसी जल कुशल योजनाओं को अपनाया है। ग्राम पंचायत निवारसी में अटल भूजल योजना के प्रयासों से डीएसआर योजना का क्षेत्रफल 3.88 हेक्टेयर से बढक़र 103.38 हेक्टेयर हो गया है। अटल भूजल योजना के साथ कृषि विभाग द्वारा निर्धारित चालू वर्ष का लक्ष्य दोगुना है। इस दौरे में अंतर्राष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान के शोधकर्ता भी उपस्थित थे। इस दौरे में अधीक्षण अभियंता एवं नोडल अधिकारी अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता मुनीश बब्बर, उप कृषि निदेशक डॉ. करम चंद, कार्यकारी अभियंता मिकाडा धूप सिंह, उपनिदेशक उद्यान डॉ. सतेन्द्र यादव, जिला बागवानी अधिकारी सत्यनारायण, खंड कृषि अधिकारी अमित कंबोज भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *