तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटके पर झटका लगा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी के कई विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसी बीच गुरुवार देर रात बीआरएस के छह छह विधान परिषद के सदस्य कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में ये सभी छह एमएलसी कांग्रेस में शामिल हुए।बीआरएस नेता ने कांग्रेस पर साधा निशानातेलंगाना विधानसभा में मिली करारी शिकस्त के बाद बीआरएस अब अस्तित्व कि लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस की बीआरएस पार्टी में सेंधमारी पर पार्टी नेता केटीआर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है
उन्होंने लिखा, “बीआरएस सांसद केशव राव ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया। उनके फैसले का स्वागत है। बीआरएस के उन विधायकों का क्या हुआ जो कांग्रेस छोड़कर लोकसभा में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे? बीआरएस के आधा दर्जन अन्य विधायकों का क्या हुआ जो कांग्रेस में शामिल हो गए?
राहुल गांधी क्या आप इसी तरह संविधान की रक्षा करेंगे? अगर आप बीआरएस विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, तो देश कैसे भरोसा करेगा कि आप कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार अनुसूची 10 संशोधन के लिए प्रतिबद्ध हैं? ये कैसा न्याय पत्र है?