ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी की लिफ्ट में चार घंटे के भीतर ही गर्भवती महिला सहित चार लोग फंस गए। लिफ्ट में फंसने वाले लोगों को मुश्किल से निकाला गया।गर्भवती महिला को निकालने के लिए तो लिफ्ट तक तोड़नी पड़ी। दोनों मामलों के बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा। लोगों ने सोसायटी के मुख्य गेट पर जाम लगा दिया। इसके अलावा बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठ गए। वहीं बिल्डर के खिलाफ थाने में भी शिकायत दी।
सोसायटी के स्थानीय निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि दोपहर को चौथी मंजिल पर लिफ्ट अचानक बंद पड़ गई। इस दौरान लिफ्ट में उनकी पत्नी और छह साल की बच्ची सवार थी।
लिफ्ट के बंद होते ही उसमें लगे सुरक्षा उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण मां और बेटी लिफ्ट में करीब 25 मिनट तक फंसे रही।
वहीं, गर्मी और डर से बच्ची की तबीयत बिगडने लगी। चौथी मंजिल पर रह रही महिला ने उनकी आवाज सुनी और मेंटेनेंस कार्यालय के स्टाफ व सोसायटी के निवासियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सोसायटी में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचकर लोगों ने लिफ्ट कोखोला। तब जाकर महिला और बच्ची को बाहर निकाला गया।