पिहोवा 4 जुलाई – पूर्व मंत्री एवं पिहोवा विधानसभा से विधायक सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पिहोवा हल्के का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा की साधारण परिवार में पैदा हुए नायब सिंह के मुख्यमंत्री बनने से हरियाणा की राजनीति में एक नया अध्याय लिखा गया है क्योंकि नायब सिंह प्रदेश के आमजन से जुड़ी हर समस्या को समझते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश के सभी के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवा रही है और गांवों में शहरों के समान आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पूर्व मंत्री संदीप सिंह ने वीरवार को स्थानीय कैनाल रेस्ट हाऊस में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को गंभीरता से निपटाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा की वे जल्द ही पिहोवा के सभी गांवों व शहर के वार्डों का दौरा करेंगे।
संदीप सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को आह्वान किया कि वे जनसमस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाने में सहयोग करें। यदि कोई अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करता तो यह कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों कि व्यक्तिगत आय नहीं है उन ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर विकास राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस समय धान रोपाई का कार्य चल रहा है यदि किसी किसान को बिजली ट्रांसफार्मर की दिक्कत आती है उसका जल्द से जल्द हल किया जाए। उन्होंने नगरपालिका, सिंचाई व ग्रामीण विकास अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए कि बारिश के कारण जल भराव की समस्या से बचने के लिए नालों व ड्रेन इत्यादि की सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। संदीप सिंह ने कहा कि अंबाला रोड़ स्थित ड्रेन पर फोरलेन पुल का निर्माण तीव्र गति से जारी है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बाखली, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, इस्माईलाबाद नगरपालिका प्रधान रेशम सिंह, भाजपा नेता अक्षय नंदा, रामकिशन दुआ, राजीव कश्यप, प्रह्लाद भगत शर्मा, सुखबीर सिंह कलसा, जयप्रकाश,रविंद्र काजल, बलजिंदर सिंह अजय ढींगरा सहित अनेक गण्यमान्य जन मौजूद रहे।