करनाल, 4 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए द्वितीय चरण में शिविर 11 से 15 जुलाई तक खंड स्तर व नगरपालिका क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में आमजन जन्म तिथि सत्यापन, नेम डेमो-ओथेंटिक वेरिफिकेशन, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, परिवार संरचना, अनवांटिड व अनटैग वेरिफिकेशन, व्यवसाय, डुप्लीकेट मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट, जाति वेरिफिकेशन, फैमिली आईडी करेक्शन वेरिफिकेशन का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए क्रिड टीम के अलावा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बुढापा पेंशन, सीएमओ कार्यालय दिव्यांगों, लेबर विभाग रोजगार संबंधी समस्याओं तथा पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र से संबंधित इत्यादि डाटा को वेरिफाई करने में सहयोग करेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी कैंप स्थानों पर मौजूद रहेंगे ताकि वे सत्यापन कार्य जारी रख सकें और डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन में आए नए अनुरोधों पर भी ध्यान दे सकें।