जिला पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पेहवा की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे गुरमीत व नितीश उर्फ़ नोनू पुत्रान राज कुमार वासीयान पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 मई को थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी खेड़े वाली गली पेहवा ने बताया कि वह गाड़ी चालक का काम करता है। दिनांक 26 मई की सुबह समय करीब 3.30 बजे उसको दिल्ली जाना था । जब वह अपनी कार के पास पहुंचा तो उसने देखा कि तीन लडके उसकी कार का शीशा तोड़ रहे थे। उसके विरोध करने पर उन लडको ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। उसके शौर मचाने पर आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 3 जुलाई 2024 को थाना शहर पेहवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार की टीम मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी गुरमीत व नितीश उर्फ़ नोनू पुत्रान राज कुमार वासीयान पेहवा जिला कुरुक्षेत्र गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।