डीसी डॉ. शालीन ने उपायुक्त कोर्ट में लगाया समाधान शिविर
अम्बाला, 14 जून- डीसी डॉ. शालीन के नेतृत्व में शुक्रवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया। उपायुक्त कोर्ट में लगे समाधान शिविर में डीसी डॉ. शालीन ने स्वयं आमजन की शिकायतें सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को किसी तरह की परेशानी न आने दी जाए, जिन शिकायतों का तत्काल निवारण किया जा सकता है, उसका उसी वक्त समाधान किया जाए।
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व बिजली-पानी से संबंधित समस्याएं मुख्य रूप से नागरिकों द्वारा रखी जा रही है। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं। उनके विभाग से संबंधित जो भी समस्या आती है उसका त्वरित समाधान किया जाता है।
बता दें कि 10 जून की लंबित बुढ़ापा पेंशन स्कीम से जुड़ी 3 लंबित शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। शुक्रवार को 7 शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। इनमें से 4 शिकायतें पीपीपी और 3 शिकायतें पेंशन से जुड़ी थी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।