बिहार के पूर्व मंत्री प्रोफेसर रविंद्र चरण यादव के गुरुग्राम के पालम विहार स्थित 300 गज पर बने मकान पर कब्जे का मामला सामने आया है। आरोपित लोकेश सैनी ने 2016 में 2160 गज जमीन पूर्व मंत्री प्रोफेसर रविंद्र चरण यादव को बेची थी यह जमीन पूर्व मंत्री की पत्नी प्रमिला कुमारी के नाम पर थी। दस सालों में पूर्व मंत्री ने 2160 गज में से करीब 17 सौ गज जमीन बेच दी। 300 गज में उन्होंने पांच मंजिला भवन बनवाया। इसमें 45 कमरे थे। पूर्व मंत्री पटना के किदवईपुरी में रहते हैं। इसलिए उन्होंने यहां पर लोकेश सैनी को इस जमीन का केयर टेकर बनाया था।00 गज जमीन पर पूर्व मंत्री ने पांच मंजिला भवन बनाने के लिए लोकेश सैनी को 2018 में 95 लाख रुपये चेक से भेजे थे। सितंबर 2023 में जब पूर्व मंत्री गुरुग्राम में भवन का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि लोकेश सैनी ने इस भवन को पीजी के रूप में तब्दील कर दिया और किराये पर लोगों को दे दिया।फरीदाबाद के युवक को बेच दी सौ गज जमीनजब पूर्व मंत्री ने इसके बारे में पूछा तो आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और दोबारा वहां न आने के लिए कहा। पूर्व मंत्री ने जब बची जमीन के बारे में जानकारी की तो पता चला कि आरोपित ने मिलीभगत कर उनकी सौ गज जमीन भी फरीदाबाद के एक युवक के नाम बेच दी है।शिकायत में कहा गया कि रविंद्र चरण यादव बिहार के मधेपुरा से छह बार विधानसभा चुनाव, एक बार लोकसभा चुनाव लड़े। वह 15 साल विधायक और मंत्री रहे हैं। उनकी पत्नी प्रमिला कुमारी ने ही गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त को इसकी शिकायत दी थी। जांच के बाद बुधवार को पालम विहार थाने में केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *