हरियाणा में 3 और 4 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर दायरे की फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी। रोहतक जिले में कुल 17915 उम्मीदवारों की तीन सत्र में परीक्षा होगी। जिसके लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
DC यशपाल ने परीक्षा के लिए उड़न दस्ते गठित करने और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक लिखित परीक्षा के लिए ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। जिला में 29 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा।
7 उड़नदस्ते गठित
HTET को लेकर 7 उड़नदस्ते गठित किए हैं। रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार के साथ सहायक अधिकारी के रूप में रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल, सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र के साथ सहायक अधिकारी के रूप में सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार के साथ सहायक अधिकारी के तौर पर कलानौर के तहसीलदार मदन लाल, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फौगाट के साथ सहायक अधिकारी के रूप में महम के नायब तहसीलदार दीपक कुमार को नियुक्त किया।
इसके साथ नगराधीश मोहित महराना के साथ सहायक अधिकारी के तौर पर सांपला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार के साथ सहायक अधिकारी के तौर पर सांपला के नायब तहसीलदार आशीष मलिक तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत के साथ सहायक अधिकारी के रूप में लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार मुकूल कुमार को नियुक्त किया गया है।
35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
डीसी यशपाल ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जबकि 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरक्षित रखें गए हैं। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं।
500 मीटर दायरे की फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद
जारी आदेश के तहत परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में 5 या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने तथा हथियार जैसे विस्फोटक, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा 3 व 4 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में स्थित फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।
ये होंगे परीक्षार्थी
– 3 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा में 6443 उम्मीदवार भाग लेंगे।
– 4 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा में सुबह के सत्र में 8602 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
– 4 दिसंबर को लेवल-1 की परीक्षा में शाम के सत्र में 2870 उम्मीदवार शामिल होंगे।