हरियाणा के हिसार में नगर निगम की बैठक का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन एजेंडों के साथ साथ पार्षद निगम के अधिकारियों से उनके कार्यों की विकास रिपोर्ट लेंगे। आज डीडीपीओ, टाउन एंड प्लानिंग, बिजली निगम से संबंधित नए और पुराने एजेंडों पर सुनवाई होगी। पार्षदों ने कुल 483 एजेंडे मीटिंग में रखे हैं। बता दें कि हिसार नगर निगम हरियाणा का एकमात्र हाउस है, जिसमें तीन दिन तक मीटिंग चल रही है।
पहले दिन एनडीसी को लेकर हुआ था हंगामा
पहले दिन पार्षद अमित ग्रोवर मीटिंग में लोगों को लेकर पहुंच गए। जहां NDC और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर माहौल गर्मा गया। वहीं, मीटिंग में CMO के नहीं पहुंचने पर कमिश्नर ने SMO को हाउस मीटिंग से बाहर भेज दिया। मीटिंग में पहुंचने के लिए सभी अधिकारियों को लेकर लेटर भेजा गया था।
CMO ने खुद की जगह SMO को भेजा था। ऐसे में पहले दिन नगर निगम की मीटिंग हंगामेदार रही। पहले दिन रेलवे, पब्लिक हेल्थ, एजुकेशन, पुलिस विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई, जिसमें पार्षदों ने पुलिस की शिकायतें काफी रखी।