हरियाणा के जिले करनाल के कुचपूरा में बारात लेकर गए एक दूल्हे की बारात लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। क्योंकि बारात में दूल्हा हेलिकॉप्टर में बैठकर गया। असल में दूल्हे के बड़े भाई सोनू ने अपने छोटे भाई की बारात निकलवाने के लिए अमेरिका से ही हेलिकॉप्टर की बुकिंग की।
जिसके बाद हेलिकॉप्टर गांव कुचपूरा में पहुंचा और दूल्हा राहुल हेलिकॉप्टर में अपनी दुल्हनिया गीता को लाने के लिए दहा बजीदा के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण भी अमेरिका में रहने वाले दूल्हे के बड़े भाई सोनू की सराहना कर रहे है।
स्पेशल हेलिपेड बनाने पड़े
हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए दूल्हा और दुल्हन के गांव में पहले से इंतजाम नहीं थे। इसलिए हेलिकॉप्टर आने के बारे में पता चलने पर ग्रामीणों ने दूल्हे के गांव कुचपुरा और दूल्हन के गांव दहा बजीदा में स्पेशल हेलिपेड बनाए।
बारातियों से ज्यादा हेलिकॉप्टर देखने पहुंचे
करनाल में यह बारात गांव कुचपुरा से दहा बजीदा तक पहुंची। यहां बारातियों से ज्यादा लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए आए थे। दूल्हा-दुल्हन के गांव में बारात से ज्यादा दूल्हे के हेलिकॉप्टर में आने और दुल्हन की उसी में विदाई के चर्चे हैं।