कुरुक्षेत्र 2 जून जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि 4 जून को लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतों की होने वाली मतगणना के लिए राजनैतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट की पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी। जिला लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हुए हैं। यह रिकॉर्ड की बात है कि इस बार राज्य में कहीं भी पुनर्मतदान नहीं कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 2004 के बाद यह पहला अवसर था कि राज्य व जिले में किसी भी पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह सब चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन व मतदाताओं के सकारात्मक सहयोग के फलस्वरूप हुआ है। मतगणना के दिन भी सभी नागरिकों व ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों का इसी प्रकार का सहयोग मिलेगा और यह चुनाव आयोग की निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने के लक्ष्य को सफल बनायेगा। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान हर चरण की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। हालांकि चुनाव आयोग ने अलग से एक चुनाव परिणाम हेल्पलाइन ऐप भी जारी किया है जिस पर कोई भी नागरिक अपने मोबाइल पर इसे डाउनलोड करके पूरे देश के चुनाव नतीजों की जानकारी हासिल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *