पिहोवा 17 मई सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इस अधिकार से कोई भी वंचित न रहे, इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि सभी नागरिकों द्वारा मतदान किया जाए, इसके लिए 85 साल की आयु से अधिक मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके घर द्वार पर मतदान करने की सुविधा पंहुचाई जा रही है।
एआरओ एवं एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि इस कार्य के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें उक्त मतदाताओं के घरों में जाकर उनसे वोटिंग करवा रहे हैं। वोट डालते समय मतदाताओं की वीडियो बनाई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 85 साल से ऊपर के लोगों का वोटिंग करवाई गई। प्रशासन द्वारा गठित दोनों टीमों द्वारा शुक्रवार को 50 मतदाताओं के घर द्वार पर स्पष्टï व निष्पक्ष मतदान करवाया गया। इन मतदाताओं में 85 साल की उम्र से ऊपर के 38 मतदाता तथा 12 दिव्यांग मतदाता शामिल थे।