कुरुक्षेत्र 17 मई मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के निर्देशानुसार ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में फ्लैश मोब गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें यश एंड क्रु ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई। गैर सरकारी संस्था संकल्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष गायत्री कौशल जिला प्रशासन की तरफ से बतौर यूथ एंबेसडर उपस्थिति रही। गायत्री कौशल ने बताया की मतदाता जागरूकता के लिए इस बार विशेष रूप से चलाए जा रहे अभियान बेहद प्रशंसनीय है और बतौर समाजसेवी उन्होंने कुरुक्षेत्र में इस मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढक़र भाग लेने का फैसला किया है। फ्लैशमोब गतिविधि के जरिए ब्रह्म सरोवर पर आए सैलानियों, श्रद्धालुओं व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। लोगों ने इस प्रस्तुति को बहुत ही उत्साहित होकर देखा।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के अनुसार चुनाव आयोग की स्वीप मुहिम के अंतर्गत यह सब कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके और उन्हें प्रेरित किया जा सके कि वे अपने घरों से बाहर निकाल कर मतदान करें। इस मुहिम के अंतर्गत कोई भी ऐसा माध्यम नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रयास किया जा सकता हो, भले ही वह डिजिटल प्लेटफॉर्म हो। जिला प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन द्वारा समाज के हर वर्ग के मतदाताओं महिलाओं, युवाओं, वृद्धों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को सभी को इस अभियान के तहत जोड़ा जा रहा है, उन तक पहुंचा जा रहा है। चुनाव आयोग की ये पहल बहुत अनूठी है जिसकी वजह से इस बार मतदान की अधिकतम होने की उम्मीद की जा सकती है। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारी सुभाष राविश अधीक्षक, अमन कुमार सम्पदा प्रबंधक, सोमबीर कनिष्ठ अभियंता, अमर सिंह सहायक, कुलदीप लेखपाल, अजमेर राठी, राजेश तैराक, प्रवीण क्लर्क, राजबीर रिकॉर्ड कीपर, मदन लाल पर्यवेक्षक, आनंद वर्धन पंप ऑपरेटर एवं अन्य फील्ड स्टाफ आदि उपस्थित थे।