हेरा फेरी 3 में अक्षय को रिप्लेस करने की खबरों के बाद से ही कार्तिक आर्यन को ट्रोल लिया जा रहा है। फिल्मों में एक्टर्स को रिप्लेस करने बाद उन्हें रिप्लेसमेंट स्टार कहा जा रहा है। अब इसपर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है। कार्तिक ने कहा कि मुझे इग्नोर करना बेहद मुश्किल है, यह जानकर मुझे अच्छा लगता है।
हमेशा से डरता था कि मुझे इग्नोर न किया जाए- कार्तिक
बीते दिनों एंकर सिद्धार्थ कानन ने बातचीत के दौरान कार्तिक को उन पर बना एक मीम दिखाया। जिसमें लिखा था कि कार्तिक अब मिशन इम्पॉसिबल में टॉम क्रूज को भी रिप्लेस कर सकते हैं। इस पर कार्तिक ने हंसते हुए कहा- कई लोगों मुझे ये मीम सेंड कर चुके हैं और यह वाकई फनी भी है। कार्तिक आगे कहते हैं- ‘मुझे हमेशा से डर लगता था कि लोग मुझे इग्नोर न कर दें, क्योंकि हमेशा मेरे साथ ऐसा ही होता है। हालांकि, अब मुझे ऐसा फील होता है कि मुझे इग्नोर करना वाकई काफी मुश्किल है। मुझे खुशी है कि अब मुझे यह डर परेशान नहीं करता है।’
हेरा फेरी 3 में कार्तिक की एंट्री से मायूस हुए फैंस