लाडवा 30 अप्रैल
लाडवा शहर की जानी-मानी फिटनेस संस्था लोटस फिटनेस प्वाइंट के बच्चों ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर लाडवा का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया।
लोटस फिटनेस प्वाइंट के डिप्टी डायरेक्टर एवं ताइक्वांडो कोच करनजीत ने बताया कि देव ने स्वर्ण पदक, प्रभजोत ने स्वर्ण पदक, हरमनदीप ने स्वर्ण पदक ,आर्यण ने स्वर्ण पदक, सुनैना ने रजत , मनवीर ने रजत पदक, हरमनदीप कौर ने कांस्य पदक, स्नेहा ने कांस्य पदक जीतकर लाडवा एवं अपने माता-पिता का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया। लाडवा पहुंचने पर सभी बच्चों का स्वागत लोटस फिटनेस प्वाइंट के डायरेक्टर कमल किशोर ने किया और बच्चों में एवं बच्चों के अभिभावकों में भारी खुशी का माहौल था। उन्होंने कहा कि नौजवान साथियों को अपने रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ अपने शरीर की फिटनेस का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि वह असाध्य रोगों से बचा रह सके। उन्होंने कहा कि फिटनेसके लिए योगाभ्यास, सैर करना व अन्य स्वास्थ्यवर्धक कार्य करते रहना चाहिए।